विभाग द्वारा सभी परिषदीय स्कूल के हेड टीचर्स को निर्देश दिए जाते हैं कि मासिक सूचना के लिए सिर्फ आज तक का समय दिया गया है सभी स्कूल के हेड टीचर्स सभी प्रकार की सूचना अपने -अपने नोडल टीचर्स को दे दें,
निर्धारित फॉर्मेट पर देनी हैं यह सूचनाएं
नामांकन सूचना, mdm सूचना, फल वितरण सूचना, dbt नॉट सीडेड खाते वाली सूचना, समस्त प्रकार की सूचना सभी हेड टीचर्स को देनी होगी जिनकी सूचना पेंडिंग होगी उनको ऑफिस बुलाकर सूचना ली जायेगी, शीत अवकाश मे भी बुलवाया जायेगा.