लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का 57वां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन सात जनवरी से इस बार आगरा में होगा। इसमें 5000 शिक्षक शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यह जानकारी माध्यमिक आगरा में होगा आयोजन, रक्षा शिक्षक संघ मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व जुटेंगे पांच हजार शिक्षक प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने सोमवार को दी।
उन्होंने अपने लखनऊ कार्यालय पर पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन आगरा स्थित मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में होगा। अध्यक्षता उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी और शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव भी शामिल होंगे। प्रदेश भर के पांच हजार शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
सम्मेलन में चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति और प्रधानाचार्यों की तदर्थ पदोन्नति व पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगें रखेंगे। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने अवकाश की मंजूरी दी है। (संवाद)