कलवारी (बस्ती) । हौंसले बुलंद हो तो सफलता कदम चूमती है। बस्ती जिले के एक परिवार में 13 लोग शिक्षक बनकर समाज में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार देर रात जारी रिजल्ट में तेलियाडीहा गांव के रहने वाले धनराज यादव का चयन संस्कृत प्रवक्ता के पद हुआ है। सबसे खुशी की बात यह है कि धनराज के परिवार में पहले से ही 12 लोग शिक्षक हैं। धनराज के शिक्षक के रूप में चयनित होने से परिवार में खुशी का माहौल है।
बस्ती जिले के साऊंघाट ब्लॉक के तेलियाडीहा गांव में अशोक यादव
प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हैं। इनके परिवार में 13 लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। अशोक यादव ने बताया कि
हमारे पिता भी शिक्षक थे, जिस वजह से परिवार में पढ़ाई का माहौल रहा। परिवार में विनोद यादव लेक्चरर, महाजन यादव केंद्रीय विद्यालय,विजय यादव प्रधानाध्यापक, धर्मराज यादव प्राथमिक शिक्षक, संजू यादव प्राथमिक शिक्षक, रामसिंह यादव शिक्षक, पूनम यादव प्राथमिक शिक्षक, किरन यादव प्राथमिक शिक्षक, अभय प्रताप यादव प्राथमिक शिक्षक, चंचला यादव प्राथमिक शिक्षक, धनराज यादव संस्कृत प्रवक्ता बिहार, रीता यादव शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत हैं। गुरूवार को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में धनराज यादव का चयन संस्कृत प्रवक्ता के पद पर हुआ है। धनराज यादव ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, शिक्षकों और अपनी पत्नी शारदा यादव को देते हैं।