अमेठी सिटी। मध्याह्न भोजन में बच्चों को किचन गार्डेन की लौकी खिलाने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। इस संबंध में प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया है।
गौरीगंज क्षेत्र के रोहसीखुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर रोज खाने में लौकी के प्रयोग का आरोप लगाया है। आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को शांत कराया। अभिभावकों का आरोप है कि मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है।
विद्यालय में देरी से पहुंचे प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षाधिकारी को बताया कि वह बच्चों के एमडीएम के लिए राशन लेने गए थे। उन्होंने बताया कि किचन गार्डेन में लौकी उगाई गई है, जिसे अक्सर सब्जी, दाल आदि में मिलाकर बच्चों को परोसा जा रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट बीएसए संजय तिवारी को सौंप दी है। बीएसए ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक उन्हें मौखिक रूप से नोटिस दिया गया है।