प्रयागराज, प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की भर्तियों में तेजी लाने के मकसद से नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने चार जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

- एलआईसी के अधिकारी व वकील कैसे कर रहे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार
- Primary ka master: बिना अनुमति विदेश गए गुरुजी तो होगी कार्यवाही
- मानसून की दस्तक के साथ पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार
- बच्चों को परिवार-दोस्तों से दूर कर रहा मोबाइल 👉 रिपोर्ट में खुलासा, नींद और खुशी छीन रहा बढ़ता स्क्रीन टाइम
- 225 मदरसों,30 मस्जिदों पर हुई कार्रवाई
बैठक में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशकों के साथ ही महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय को भी बुलाया गया है। सभी अधिकारियों से संबंधित विभाग के अधियाचन का विवरण साथ लाने की अपेक्षा की गई है। बैठक में अधियाचन पर विस्तार से चर्चा होगी।
नए आयोग के पास परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों, अटल आवासीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती का जिम्मा है। उसी दिन आयोग के पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की भी बैठक होगी। बैठक में लंबित मुकदमों के निस्तारण को लेकर चर्चा की जाएगी। आयोग के गठन से पूर्व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लंबित मुकदमों की पैरवी भी आयोग कर रहा है।