प्रयागराज, प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की भर्तियों में तेजी लाने के मकसद से नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने चार जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में समूह ग एवं घ के रिक्त पदों के संबंध में
- वर्ष 2024-25 में पी0एम0 श्री योजना के अन्तर्गत स्पेशल एजूकेटर्स का भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट -ई -मार्केटप्लेस जेम के माध्यम से आउटसोर्स किये जाने के सम्बन्ध में।
- शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों/ विशिष्ट संस्थानों में समूह “ग” के आशु लिपिक के समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष आयोग को अधियाचन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
- Railway group D : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 32000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित, देखें
- मौसम अपडेट : 50 जिलों में बारिश-मेघगर्जन व तेज हवा के साथ ओले की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
बैठक में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशकों के साथ ही महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय को भी बुलाया गया है। सभी अधिकारियों से संबंधित विभाग के अधियाचन का विवरण साथ लाने की अपेक्षा की गई है। बैठक में अधियाचन पर विस्तार से चर्चा होगी।
नए आयोग के पास परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों, अटल आवासीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती का जिम्मा है। उसी दिन आयोग के पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की भी बैठक होगी। बैठक में लंबित मुकदमों के निस्तारण को लेकर चर्चा की जाएगी। आयोग के गठन से पूर्व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लंबित मुकदमों की पैरवी भी आयोग कर रहा है।