प्रयागराजः शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-3) के पद से रामचेत के शनिवार को सेवानिवृत्त हो जाने पर इस पद का अतिरिक्त प्रभार निदेशालय में ही उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं-1) पद पर कार्यरत राजेंद्र प्रताप को दिया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने आदेश जारी कर दिया है। 1995 बैच के वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप कई जिलों में बीएसए, एडी बेसिक, डीआईओएस, राज्य. शिक्षा संस्थान में प्राचार्य सहित अन्य पदों पर रह चुके हैं।

- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
- छात्रों व शिक्षकों में मारपीट, दो शिक्षक व तीन छात्र निलंबित
- पी.टी.एम. बैठक अप्रैल – 2025
- चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान
- Primary ka master: बिजली खंभे से कार टकराई, दो शिक्षिकाओं समेत 4 जख्मी