लखनऊ उत्कृष्ट कार्यों से बेसिक शिक्षा विभाग का मान बढ़ाने वाले 220 शिक्षकों, छात्रों व शिक्षाधिकारियों को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शनिवार को सम्मानित किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रमः में उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह शिक्षा में नव प्रयोगों व तकनीकी पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि तेजी से अपडेट हो रही दुनिया में आज जो तकनीकी है वह 10 वर्षों बाद पौराणिक हो जाएगी। उन्होंने मानव संपदा पोर्टल पर पांच नए माड्यूल, डिजिटल होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड, समझ व किसलय पुस्तकों का भी विमोचन किया।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के बीते सात वर्षों में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की सूरत बदली है। पहले सरकारी स्कूलों की छवि ऐसी थी कि लोग कहते थे कि यहां पढ़ाई नहीं होती। अब आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब सहित तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी आइवीएस राव ने कहा कि यूपी में शिक्षा की सूरत बदली है और दूसरे राज्यों को भी राह दिखा रहा है। प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम ने कहा कि अब हमारा विभाग ऐसे कंपोजिट विद्यालय जिसमें प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई हो, उन्हें बनाने की तैयारी कर रहा है। 20 से 25 एकड़ में बनने वाले इन विद्यालयों में 100 शिक्षकों की तैनाती होगी। शिक्षकों के लिए आवास होंगे और विद्यार्थियों को स्कूल लाने के लिए बसों की सुविधा होगी।
मानव संपदा पोर्टल से अब शिक्षकों को आनलाइन जीपीएफ, एनओसी, चयन व प्रोन्नत वेतनमान, अनुशासनिक कार्रवाई व नोटिस का निस्तारण व सेवा पुस्तिका में संशोधन की आनलाइन सुविधा मिलेगी। समग्र शिक्षा की वेबसाइट, न्यायालय में लंबित वादों की जानकारी के लिए कोर्ट केस मानीटरिंग पोर्टल का शुभारंभ हुआ
सीतापुर के बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह किए गए सम्मानित
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ज्यादा दाखिले व डिजिटल रजिस्टर तैयार करने में अव्वल जिन आठ बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को सम्मानित किया गया उनमें लखनऊ के राम प्रवेश, सीतापुर के अखिलेश प्रताप सिंह, बुलंदशहर के लक्ष्मीकांत पांडेय, हापुड़ की रितु तोमर, प्रयागराज के प्रवीण
कुमार तिवारी-द्वितीय, कौशांबी के कमलेन्द्र कुशवाहा, भदोही के भूपेन्द्र नारायाण सिंह व संत कबीर नगर के बीएसए अजीत कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सम्मान पाने वालों में राष्ट्रीय व राज्य खेल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की 29 छात्राएं, केजीबीवी की 10 अंशकालिक शिक्षिकाएं व वार्डेन, पांच कारपोरेट सामाजिक उत्तरादायित्व (सीएसआर) संस्थाओं के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत सम्मानित 12 विद्यार्थी और निपुण भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 76 खंड शिक्षा अधिकारी व 75 शिक्षक शामिल हैं
समान प्रोफार्मा पर जताया आभार
प्रदेश में 30 जून व 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले सहायताप्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक नोशनल (काल्पनिक) वेतन वृद्धि का लाभ पाने के लिए अब जो आवेदन करना होगा, उसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने प्रदेश भर के लिए एक समान प्रोफार्मा जारी किया है। एक समान प्रोफार्मा जारी किए जाने पर उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का आभार जताया है।