लालगंज। स्कूल जा रही कक्षा नौ की छात्रा के साथ रास्ते में कुछ शोहदे छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। शिकायत पर पहुंचे छात्रा के चाचा और स्कूल के शिक्षक ने शोहदों से पूछताछ किया तो आरोपियों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
मामले की जानकारी पर पीड़िता के परिजन समेत ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की। छात्रा के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
लालगंज कोतवाली के एक गांव की कक्षा नौ की छात्रा नगर के स्कूल में पढ़ती है। स्कूल आते जाते समय सप्ताह भर से कुछ शोहदे रास्ते में उसे परेशान करते थे। शनिवार को सुबह करीब नौ बजे छात्रा अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जा रही थी।
इसी बीच घुइसरनाथ रोड पर खानानट्टी के पास खड़े कुछ शोहदे छात्रा पर छींटाकशी करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने
कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा, पांच नामजद
लगे।
सहेली के द्वारा जानकारी मिली तो छात्रा के चाचा व स्कूल से एक शिक्षक भी पहुंच गए। शोहदों ने दोनों की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी स्कूल और गांव में लोगों को हुई तो आक्रोश भड़क उठा।
करीब बीस लोगों कोतवाली पहुंचे और थाना समाधान दिवस पर मौजूद सीओ रामसूरत सोनकर से घटना को लेकर आक्रोश जताने हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।
पीड़िता के चाचा की तहरीर पर तकिया खानापट्टी निवासी शोहराब, आजाद, बबलू, सलीम एवं सलीम के पुत्र समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, धमकी तथा पाक्सो का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा