लखनऊ। डॉ. भीम राव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में सपा के जबरदस्त हंगामे के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र नहीं चल सका। सरकार ने भारी शोर शराबे के बीच दो मिनट में अनुपूरक बजट तो पास करा लिया। मगर उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन नहीं हो सका। यह संभवत: पहली बार हुआ है कि अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री अपना जवाब नहीं दे सके। साथ ही विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।
तस्वीर तो ठीक से पकड़ लो: गुरुवार जब विधानसभा सुबह 11 बजे शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बोले, दिल्ली और लखनऊ की सरकार आंबेडकर का अपमान कर रही है। इस पर महाना बोले, तस्वीर तो ठीक से पकड़ लो