प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल तथा राइफलमैन भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। मध्य क्षेत्र के प्रयागराज कार्यालय के अंतर्गत 9598 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
शुक्रवार देर रात घोषित परिणाम में पूरे देश के कुल 44,266 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इनमें 4891 महिला अभ्यर्थी
STAFF SELECTION COMMISS
कर्मचारी चयन आयोग
शामिल हैं। वहीं मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 9598 प्रतियोगी सफल हुए हैं। इनमें 949 महिला अभ्यर्थी हैं।
इस भर्ती के लिए देश भर से 52,69,500 लाख आवेदन पहुंचे
थे। मध्य क्षेत्र के 15,20,290 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी से सात मार्च तक तथा 30 मार्च को कराई गई थी। मध्य क्षेत्र के 1070339 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसका परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया गया था।
इसमें 351176 अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा यानि, पीईटी- पीएसटी के लिए सफल हुए थे। इसी क्रम में आयोग की ओर से अंतिम परिणाम घोषित किया गया है जिसमें मध्य क्षेत्र के 9598 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।