शामली: कई शिक्षक संगठनों ने शीतलहर एवं बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय विद्यालयों vidalaya को प्रातः 9 बजे के स्थान पर प्रात: 10 बजे से संचालित किए जाने के संबंध में डीएम DM अरविन्द कुमार चौहान को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा।जनपद में दिनों-दिन बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के कारण परिषदीय विद्यालयों vidalaya में अध्ययनरत बच्चों के खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित होने संबंधी मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
मौसम whether में बढती कडाके की ठंड में परिषदीय विद्यालय vidalaya प्रातः 9 बजे से संचालित हो रहे है, जिसके कारण बच्चों को प्रातः समय में चल रही शीतलहर से स्वास्थ्य संबंधी अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के अस्वस्थ होने से उनका पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है।
शिक्षक संगठनों के जिला अध्यक्ष प्रर्मेंद्र कुमार,आदेश पंवार, पवन जावला,संजीव खोकर,रश्मि वर्मा ने अपने अपने लेटर पैड पर डीएम DM शामली को जीमेल G-mail द्वारा ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया।