प्रयागराज। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने शनिवार को फूलपुर के विधायक दीपक पटेल से मुलाकात कर शिक्षामित्र से बने शिक्षकों की पुरानी सेवाएं जोड़ते हुए पुरानी पेंशन दिलाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने के आदेश जारी किए हैं।
न्यायालयों ने तदर्थ/संविदा सेवाएं जोड़ते हुए पुरानी पेंशन का लाभ देने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों की उदासीनता के कारण हजारों समायोजित शिक्षक इस लाभ से वंचित है। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष सन्तोष पांडेय, कमलेश यादव, प्रदेश संयोजक वसीम अहमद, कमलाकर सिंह, जिलाध्यक्ष सर्वेश सिंह, बैजनाथ सोनी, सुशील मिश्रा, कौशलेश सिंह आदि शिक्षक शामिल रहे।