जैदपुर (बाराबंकी) संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की कक्षा सात की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वार्डेन की सूचना पर परिजन विद्यालय पहुंचे तो छात्रा बेहोश थी। सीएचसी में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर छात्रा के बीमार होने पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरख ब्लॉक के ग्राम बंगला बाजार में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा आंचल (14) जैदपुर के ग्राम फतुल्लापुर की रहने वाली है। सुरेश ने बताया कि गुरुवार को करीब बारह बजे विद्यालय की वार्डेन का फोन आया। उन्होंने बताया कि आंचल की तबियत खराब है। सुरेश बताते हैं कि जब वह आनन-फानन कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे तो देखा आंचल बेहोश बिस्तर पर पड़ी थी। आनन-फानन बेहोश आंचल को बेहोशी हालत में लेकर जैदपुर सीएसची जा रहे थे। रास्ते में ही आंचल के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। अस्पताल पहुंचने पर मौजूद चिकित्सक डा. नजमुल आरफीन ने उसे मृत घोषित किया। पिता ने कहा कि दो दिन से बीमार बेटी आंचल का इलाज विद्यालय प्रबंधन ने ठीक से नहीं कराया, जिसके कारण उनकी बेटी की मौत हो गई।