दिल्ली, । शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिले को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है। दाखिले को लेकर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अभिभावक 10
■ बच्चे के प्रवेश से वंचित न रहें, एक से दूसरे स्कूल में दौड़ लगा रहे पेरेंट्स
से 15 स्कूलों में आवेदन कर रहे हैं, ताकि बच्चा दाखिले से वंचित न रहे। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। चयनित बच्चों की पहली सूची जनवरी में जारी होगी।
प्रतिस्पर्धा के चलते चलन बढ़ा : दाखिले में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अलग-अलग स्कूलों में आवेदन का
चलन बढ़ गया है। अभिभावक स्कूलों में बुनियादी ढांचे, फीस, परिवहन सुविधा समेत स्कूल की उपलब्धियों को ध्यान में रखकर आवेदन कर रहे हैं।
अभिभावक अनिल जैन ने बताया कि वह अपने बेटे के दाखिले के लिए अभी तक 10 स्कूलों में आवेदन कर चुके है। पांच-सात स्कूलों में आवेदन करना बाकी है। घर के आसपास के सभी स्कूलों में आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा आवेदन की वजह सिर्फ यह है कि बच्चे को अच्छा स्कूल
और दाखिला सुनिश्चित हो जाए।
ज्यादा आवेदन का फायदा नहीं वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि ज्यादा आवेदन करने का कारण अभिभावकों के मन में डर होता है, कहीं बच्चा दाखिले से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि ज्यादा स्कूलों में आवेदन करने का कोई फायदा नहीं होता। अभिभावकों को अपनी नजदीकी दो-तीन स्कूलों में आवेदन करना चाहिए। उसमें दाखिला की संभावना ज्यादा बनी रहती है।