लखनऊ। चिकित्सा विभाग में चल रही एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए 382 पदों के सापेक्ष 2728 अभ्यर्थी शार्ट लिस्ट किए गए हैं। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 12 दिसंबर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को ही अभ्यर्थियों की परीक्षा किस जिले में होगी, इसकी सूचना जारी कर दी। अभ्यर्थी
अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन-बस व होटल आदि की व्यवस्था इसके अनुसार कर सकते हैं। जबकि प्रवेश पत्र जारी होने पर उन्हें पता चलेगा कि उनकी परीक्षा किस केंद्र में होगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा संबंधित अपने जिले की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़कर, निर्धारित परीक्षा तिथि व समय पर उपस्थित हों।