बहजोईः जनपद में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्कूल्स फर राइजिंग इंडिया अर्थात पीएम श्री योजना के तहत 16 विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय में 20 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। डीएम डा. राजेंद्र पेंसिया की पहल पर पंचायत, ग्राम्य विकास और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से विद्यालयों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। जनवरी 2025 तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि विद्यालयों को ज्ञान और राष्ट्रीय चेतना के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।
सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे पीएम श्री विद्यालय बहजोईः विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके तहत रैंप, विशेष फर्नीचर, डिजिटल उपकरण और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। बंदरों से विद्यालयों की सुरक्षा के लिए जाल लगाए गए हैं और विद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए स्मार्ट निगरानी प्रणाली लागू की जा रही है। इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विकसित किया जा रहा है,
जिससे विद्यार्थियों को मातृभाषा के माध्यम से शिक्षण और आधुनिक पेडागोजी का लाभ मिल सके। इसके अलावा, डीएमएफ निधि और राइफल क्लब से भी आर्थिक सहयोग लिया जा रहा है। विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को इंटरएक्टिव और रोचक तरीके से शिक्षा दी जा सके।
शिक्षा के साथ सुरक्षा और तकनीकी विकास पर जोर, हर स्कूल बनेगा ज्ञान का केंद्र
बहजोईः विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे विद्यार्थियों को डिजिटल और व्यावहारिक शिक्षा दे सकें। सोलर पैनल सिस्टम की स्थापना से विद्यालयों में स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग होगा और रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। डीएम ने बताया कि विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशालाएं और एस्ट्रोनामी लैब स्थापित की जा रही हैं, जहां विद्यार्थी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर विज्ञान और तकनीक में रुचि ले सकें।