डी०एल०एड० प्रशिशुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में। दिशा निर्देश जारी
कृपया शासनादेश संख्या-36/2024/1/797962/2024-68-5099/497/2024, बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, दिनांक 18 नवम्बर, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य प्रेषण एवं प्रभावी कियान्वयन के संबंध में है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के कम में संदर्भित शासनादेश दिनांक 18 नवम्बर, 2024 द्वारा बालवाटिका से कक्षा-2 के लिये वर्ष 2026-27 तक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
2- राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/निपुण भारत-5/6590/2024-25 दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 के सातत्य में पत्रांक-7823/2024-25 दिनांक 21 नवम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के दृष्टिगत डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से विद्यालयों का माह दिसम्बर, 2024 तथा फरवरी, 2025 में आकलन कराये जाने के लिये दक्षताओं की सूची संलग्न कर प्रेषित की गयी है। उक्त पत्र द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि माह दिसम्बर, 2024 का आकलन नामांकन आधारित होगा तथा माह फरवरी 2025 में शेष विद्यालयों का आकलन कराया जायेगा। उक्त आकलन में किसी विद्यालय में 80% से अधिक छात्र-छात्राओं के निपुण पाये जाने पर विद्यालय को “निपुण विद्यालय” तथा किसी विकासखण्ड के 80% विद्यालयों द्वारा निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल किये जाने की दशा में ‘निपुण विकासखण्ड” घोषित किया जायेगा।
तत्कम में माह दिसम्बर, 2024 में आकलन कराये जाने के दृष्टिगत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा निपुण विद्यालय आकलन हेतु स्व नामांकन किया गया है। अतः उक्त विद्यालयों के कक्षा 1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं का संशोधित निपुण लक्ष्यों के आधार पर डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 से आकलन प्रारम्भ कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त आकलन के उपरान्त निपुण विद्यालय’ की घोषणा की जायेगी। ‘निपुण विद्यालय’ घोषणा के संबंध में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है:-
1) स्व-नामांकन हेतु चयनित विद्यालयों का डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 से आकलन प्रारम्भ किया जायेगा।
2) आकलन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा रोस्टर तैयार कर प्राचार्य, डायट के साथ साझा किया जाएगा। रोस्टर द्वारा सभी डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं को विद्यालय इस प्रकार से आवंटित किये जाएंगे कि निर्धारित समयावधि (माह दिसम्बर, 2024) में उक्त आकलन पूर्ण कराया जा सके। तत्संबंधी विद्यालयवार सूची संलग्न है (पी०डी०एफ० प्रति संलग्न)।
3) निपुण विद्यालय आकलन हेतु निर्धारित तिथि को प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र उपस्थित सुनिश्चित करायी जायेगी।
4) 02 डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा संयुक्त रूप से 02 विद्यालय प्रति कार्यदिवस भ्रमण किया जायेगा। प्रत्येक डी०एल०एड० प्रशिक्षु को रू 250/- प्रति विद्यालय की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता आदि का भुगतान नहीं किया जायेगा। इस संबंध में धनराशि संबंधी लिमिट राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपदों को पृथक से जारी की जायेगी।
5) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा कक्षा 1-2 के छात्र-छात्राओं के आकलन हेतु निपुण लक्ष्य ऐप पर छात्र-छात्राओं के नाम यादृच्छिक (Random) रूप से प्रदर्शित होंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा एक विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं (प्रत्येक कक्षा से 12) का निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन किया जायेगा। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 24 अथवा इससे कम होने की दशा में समस्त छात्र-छात्राओं का आकलन किया जायेगा।
6) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा स्वयं के स्मार्टफोन / टैबलेट के माध्यम से नामांकित छात्र-छात्राओं का आकलन किया जायेगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि शिक्षक अथवा डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा छात्र-छात्राओं को सही उत्तर के संबंध में किसी प्रकार की मदद न की जाये।
7) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये जाने वाले आकलन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निपुण लक्ष्य ऐप में geo-fencing, छात्र-छात्रा का नाम पुकारे जाने, प्रशिक्षु द्वारा छात्र-छात्रा के साथ फोटो लेने आदि की सुविधायें उपलब्ध करायी गई हैं। इसके अतिरिक्त आकलन तिथि को विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से वीडियो कॉल भी की जायेगी।
8) भाषा एवं गणित दोनों विषयों हेतु निर्धारित प्रश्नों में से पृथक-पृथक 75% 75% प्रश्नों के सही उत्तर दिये जाने पर विद्यार्थी को ‘निपुण विद्यार्थी’ घोषित किया जायेगा।
9) आकलन के समय उत्तरों को दर्ज करने के पश्चात् निपुण लक्ष्य ऐप पर स्वतः ही परिणाम आ जाएंगे तथा यह ज्ञात हो जाएगा कि विद्यालय के कितने छात्र-छात्रा निपुण हैं।
10) किसी विद्यालय के पारदर्शितापूर्वक आकलन सम्पन्न नहीं किये जाने के दृष्टिगत उस विद्यालय का पुनः आकलन कराया जायेगा।
11) राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा डी०एल०एड प्रशिक्षुओं, एस०आर०जी०, ए०आर०पी० एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) को ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। तत्कम में जनपद स्तर पर एस०आर०जी० द्वारा भी डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा समय-समय पर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी एस०आर०जी० द्वारा डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण दिनांक 15 दिसम्बर, 2024 से पूर्व सुनिश्चित किया जायेगा।
निपुण सम्मान दिवस
डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा आकलन के पश्चात् ‘निपुण सम्मान दिवस’ का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में सभी निपुण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। निपुण सम्मान दिवस के आयोजन हेतु तिथि निर्धारण तथा अन्य सुसंगत निर्देश पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।
उपर्युक्तानुसार माह दिसम्बर, 2024 में निपुण विद्यालय आकलन हेतु सर्वसंबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।