महोदय,
उपर्युक्त विषयक निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पत्रांक राशै०/23113-369/2024-25 दिनांक 25 सितम्बर, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने कष्ट करें, परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं परख राष्ट्रीय एन०सी०ई०आर०टी० के तत्वाधान में दिनांक 4 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
अतः उक्त के कम में समस्त ए०आर०पी० अपने-अपने विकास खण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को सर्वे वाले विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें एवं संलग्नक सूची के अनुसार लगे एफ०आई० की सूचना एवं आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
- PARAKH APP Download Link: महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – NAT एवं NAS परीक्षा में OMR Sheet की स्कैनिंग हेतु परख एप्प करें यहां से डाऊनलोड 👇
- दिसंबर, 2024 में होने वाले आकलन
- NAS : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की विशेषताएं
- NAS : जनपद स्तरीय समन्वयक (डी.एल.सी.) परख की भूमिकाएं और उत्तरदायित्व
- NAS :फील्ड इन्वेस्टिगेटर (एफआई) के चयन में प्रथमतः वरीयता डायट प्रशिक्षुओं का दी जाएगी। उसके बाद बी.एड./एम.एड. प्रशिक्षु, कॉलेज के छात्र, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक, कक्षा 11 के छात्र तथा प्रशिक्षित शिक्षक जो सैम्पल्ड विद्यालय में कार्यरत न हो, होने चाहिए।