कन्नौज। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने पारस्परिक स्थानांतरण की समय सीमा पांच से तीन वर्ष किए जाने की मांग को लेकर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने शिक्षकों की मांग को शिक्षामंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
69 हजार भर्ती में शामिल शिक्षक राहुल गुप्ता, विरेंद्र नाथ मिश्रा, शैलेंद्र निखेरा, पवन तिवारी, मोहम्मा सलमान, अफजाल अहमद, शोभनाथ तिवारी ने शनिवार शाम को कंबल वितरण कार्यक्रम से बाहर निकल रहे समाज कल्याण मंत्री से मुलाकात हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पहले शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी, लेकिन विभागीय अफसरों ने सामान्य स्थानांतरण की तरह ही पारस्परिक स्थानांतरण में भी पांच वर्ष की समय सीमा निर्धारित कर दी, जो अनुचित है। पारस्परिक स्थानांतरण से शिक्षक-छात्र अनुपात प्रभावित नहीं हाेता है। नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों का स्कूल अधिकतम 100 किलोमीटर दूर होने चाहिए, लेकिन बहुत से शिक्षक अपने गृह जनपद से 400 से 500 किलोमीटर दूर हैं। पारस्परिक स्थानांतरण से शिक्षक अपने गृह जनपद पहुंच जाएंगे। मंत्री ने आश्वासन देते हुए शिक्षकों की मांग को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तक पहुंचाने की बात कही।