● हाईकोर्ट के आदेश पर लोक सेवा आयोग ने सार्वजनिक किए प्राप्तांक
प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में अभ्यर्थी श्रवण पांडेय की ओर से दायर याचिका में हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को 23 याचिकाकर्ताओं के प्राप्तांकों का विवरण जारी कर दिए। इन 23 याचिकाकर्ताओं में से 20 परीक्षार्थियों के साक्षात्कार सहित कुल प्राप्तांक व तीन परीक्षार्थियों के केवल मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक जारी किए गए हैं। पीसीएस-जे 2022 में गलत कोडिंग के कारण 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां एक-दूसरे से बदल गई थीं।
- अब एआरपी के लिए पास करनी होगी कड़ी परीक्षा, एआरपी के लिए योग्यता
- शिक्षक भर्ती में स्नातक के साथ बीएड मान्य
- राज्य बीमा निगम में 287 पदों पर भर्ती, देखें
- राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 3,777 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, समकक्ष अर्हता शब्द हटा कैबिनेट ने संशोधन को दी मंजूरी
- 06 जिलों में शीतलहर के चलते 22 व 23 को बच्चों का अवकाश हुआ घोषित , देखें
इस मामले को लेकर याचिका करने वाले अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने जब आरटीआई के तहत अपनी कॉपी देखी तो पता चला कि अंग्रेजी विषय की कॉपी बदल गई है। श्रवण की याचिका पर हाईकोर्ट ने आयोग से उसकी कॉपी तलब कर ली। मामले का खुलासा होने के बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा में शामिल सभी 3019 परीक्षार्थियों को कॉपियां देखने के लिए आमंत्रित किया था, जिनमें से 44.48 फीसदी परीक्षार्थी अपनी कॉपी देखने पहुंचे थे। उसके बाद मुख्य परीक्षा के संशोधित परिणाम में पांच नए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। इन पांच नए अभ्यर्थियों में याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय भी शामिल थे। हालांकि, साक्षात्कार में शामिल होने के बाद भी उनका चयन नहीं हो सका।
बाद में जारी अंतिम परिणाम में दो नए अभ्यर्थियों को चयन हुआ और पूर्व में चयनित दो अभ्यर्थी मेरिट से बाहर हो गए। आयोग की ओर से जारी प्राप्तांकों के विवरण में श्रवण पांडेय को कुल 557 अंक मिले हैं। उन्हें लिखित परीक्षा में 483 व साक्षात्कार में 74 अंक मिले हैं। आयोग की ओर से श्रवण सहित 23 याचिकाकर्ताओं के अनुक्रमांक सहित जारी प्राप्तांकों के विवरण के अनुसार 23 याचिकाकर्ताओं में तीन को सर्वाधिक 590-590 अंक मिले हैं। आयोग ने परीक्षार्थियों के प्राप्तांक तो जारी कर दिए लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल सभी 3019 परीक्षार्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ अंक अभी जारी नहीं किए हैं।
अन्य अभ्यर्थियों को भी अपने प्राप्तांक व कटऑफ का इंतजार है।