नई दिल्ली, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सदस्य कर्मचारियों के लिए सलाह जारी की है। संगठन का कहना है कि अगर कोई कर्मचारी पुरानी कंपनी छोड़कर नई कंपनी में जा रहा है तो वह पीएफ की रकम को समय पर नए नियोक्ता से जुड़े खाते में ट्रांसफर कर लें। इसमें विलंब होने पर ऐसे खातों पर ब्याज मिलना बंद हो सकता है।
संगठन के मुताबिक, वर्तमान में बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कर्मचारियों ने समय पर अपना पीएफ फंड नए खाते में स्थानांतरित नहीं किया है। इसके चलते अब अंतिम भुगतान या फिर आवश्यकता होने पर पीएफ निकासी के समय ब्याज कम मिलने पर कर्मचारियों की तरफ से शिकायतें की जा रही हैं। दरअसल, नियमों के तहत ईपीएफओ सक्रिय खातों पर ही ब्याज देता है। अगर किसी खाते में तीन वर्ष तक कोई अंशदान नहीं किया गया है तो उस खाते में ब्याज देना बंद कर दिया जाता है।

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
नौकरी छोड़ने की तिथि को दर्ज करना जरूरी ईपीएफओ की तरफ से कहा गया है कि कर्मचारी नौकरी बदलते वक्त यह अवश्य ध्यान दें कि उनका पुराना फंड नए नियोक्ता से जुड़े ईपीएफ खाते में स्थानांतरित हो जाए। फंड स्थानांतरित किए जाने के लिए नौकरी छोड़ने की तिथि का होना जरूरी है, जो पुराने नियोक्ता की तरफ से ईपीएफओ को पोर्टल पर जाकर दर्ज की जाती है। कर्मचारी का अंतिम अंशदान जमा करने के बाद (नौकरी छोड़ने की तिथि से दो महीने बाद) नौकरी छोड़ने की तिथि को दर्ज करना जरूरी है।