चंदौसी (संभल)। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को खेलों में दक्ष करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शासन ने खेल संबंधित उपकरण खरीदने के लिए परिषदीय स्कूलों को बजट जारी किया है। जिसमें प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार और उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय को दस हजार धनराशि दी गई है।
जिले में 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय है। इनमें करीब 1,58,000 छात्र- छात्राएं पंजीकृत है। इन बच्चों को पठन- पाठन में दक्ष बनाने के लिए शासन लगातार प्रयासरत है। साथ ही इन स्कूलों के बच्चों को खेलों में निपुण बनाने के लिए विभाग गंभीरता लेता दिखाई दे रहा है। इसी के तहत शासन ने परिषदीय स्कूलों में खेलकूद संबंधित उपकरण खरीदने के लिए बजट जारी किया है। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार रुपये और उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को दस हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से धनराशि जारी की गई है। इस धनराशि से प्राथमिक विद्यालयों में 11 और उच्च व कंपोजिट विद्यालय में 16 प्रकार की खेल सामग्री खरीदी जाएंगी। साथ ही स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि खेलों की सामग्री खरीदने के बाद विद्यालयों में खेलकूद गतिविधियां करवाई जाए। ताकि खेलों में बच्चे निपुण बन सके। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए बजट जारी हो गया है। अब खेलकूद गतिविधियां करवाकर बच्चों को खेलों में निपुण बनाया जाएगा।