अमेठी सिटी। जिले के 1570 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.47 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों को हर साल यूनीफार्म के लिए 1200 रुपये की धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जा रही है, जिसमें पैंट, शर्ट, स्वेटर, जूता, मोजा आदि के लिए राशि निर्धारित की गई है।n

- पिता की मौत के बाद चार भाइयों ने ले ली मृतक आश्रित नौकरी, बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप
- शिक्षा का स्तर खराब मिलने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोका
- अच्छी होगी बारिश, चार दिन पहले केरल में दस्तक दे सकता है मानसून
- सात साल से जमे प्रधानाचार्यों के तबादले की मांग
- यूपी में अध्यापकों के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी, देखें यह विस्तृत खबर
जिले में सर्दी बढ़ती जा रही है। कपड़े पहनने में लापरवाही करने पर बच्चे तेजी से बीमार हो रहे हैं। वहीं परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पूर्ण यूनीफार्म पहन कर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला समन्वयक प्रवीण सिंह ने बताया कि करीब एक लाख बच्चों ने यूनीफार्म खरीद ली है। जिला समन्वयक ने बताया कि नियमित रूप से बच्चों व उनके अभिभावकों को सर्दी लायक कपड़े में उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उधर, परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत करीब 6800 बच्चों के बैंक खाते में विभिन्न कारणों से धनराशि नहीं भेजी गई है। जिला समन्वयक ने बताया कि 4600 बच्चों के बैंक खातों में सोमवार तक धनराशि भेजने के लिए तैयारी की जा रही
है।