महसी, । संविलियन विद्यालय बहोरिक पुर में शनिवार को अभिभावक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक के लिए पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने पर प्रधानाचार्या विद्यालय से गायब मिलीं।
प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों के माध्यम से बुलाने पर अभिभावक बैठक में हिस्सा लेने विद्यालय आए थे। बैठक स्थगन की सूचना दिए बिना प्रधानाचार्या की अनुपस्थिति पर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया। मजरा रामनिधि नगर निवासी घनश्याम बाजपेई, सुधीर बाजपेई, अशोक बाजपेई, संदीप बाजपेई, रामसहारे बाजपेई, रामगोपाल बाजपेई, मोरहवा निवासी महानंद त्रिवेदी, राजेश, संतोष त्रिवेदी, बालगोविंद त्रिवेदी, डुड़वा निवासी रक्षाराम, राकेश गुप्ता बहोरिकपुर निवासी लालजी, रामू, दिनेश, अर्जुन सिंह, माधुरी, स्वेता सिंह, सुनीता सिंह, ममता सिंह, रमीता सिंह सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि गुरुवार को स्कूल से घर पहुंचने बच्चों ने कहा कि शनिवार को मैडम ने बुलाया है। एसएमसी की बैठक होगी। आज हम लोग यहां आए हैं तो प्रधानाचार्या हासमा बेगम ही गायब हैं। वरिष्ठ सहायक अध्यापक शिवकुमार भी नहीं हैं। यहां पहुंचने पर पता चला है कि दोनों लोगों ने छुट्टी ले ली है। पढ़ें प्रधानाचार्या से जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा। शिक्षक नैमिष गिरी ने बताया कि प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सहायक अध्यापक ही नहीं हैं तो बैठक कौन कराएगा।