लखनऊ / यूपी में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
70 वर्ष पार कर चुके बुजुर्गों का घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड
प्रयागराज। 70 साल की अवस्था पार कर चुके बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे कुछ ही मिनटों में आधार कार्ड लिंक फोन नंबर के जरिये उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। जिससे वह पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन्हें आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। जहां उन्हें बेनीफिसरी या ऑपरेटर में से किसी एक विकल्प को चुनना पड़ेगा। बेनीफिसरी चुनने पर उन्हें अपना फोन नंबर अंकित करना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालते ही पोर्टल खुल जाएगा।
पोर्टल पर इसके बाद सीनियर सिटीजन का विकल्प चुनकर अपना आधार नंबर अंकित और फोन में आए ओटीपी को डालते ही फोटो अपलोड करने का विकल्प आएगा। इस प्रक्रिया के अंत में लाभार्थी को अपना पता व पिन कोड डालना होगा और आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि इस समय तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली), मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) और स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में भी वृद्ध लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।