समय से पहले बीएसए के आने की खबर पर बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक की दुर्घटना में मौत
बाना टोडी फतेहपुर क्षेत्र के गुरसरांय-मऊरानीपुर मार्ग पर ग्राम राजापुर प्रतीक्षालय की मोड़ पर शनिवार की सुबह लगभग 9.00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार मारुति सुजुकी ने एक बाइक सवार शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार बाइक से उछलकर दूर जा मिरा और मारुति सुजुकी भी पलट गई। राहगीरो द्वारा इसकी सूचना टोडीफतेहपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से शिक्षक को गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। टोडोफतेहपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृत शिक्षक का नाम बृजमोहन हरि उम्र 39 वर्ष प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय बेला के रूप में पहचान की गयी।
मृत शिक्षक बृजमोहन हरि मऊरानीपुर से पाथमिक विद्यालय बेला जा रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मूत शिक्षक बृजमोहन हरि का एक लड़का ध्रुव 14 वर्ष एवं 19 वर्ष की गुड़िया लड़की जिसका नाम है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल हो गया था मृतक की पत्नी उर्मिला उम्र 36 वर्ष रो-रो कर बेसुध हो गई थी। वही घटना की सूचना पर शिक्षक साथियों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई थी। वही सीएचसी गुरसरांय में बीएसए विपुल शिवसागर, एबीएसए मनोज लक्ष्कार भी मौके पर पहुंच गए थे। बीएसए विपुल शिवसागर ने मीडिया को बताया कि मृतक के परिजनों को विभाग की ओर से हर संभव मदद की जावेगी। वही बीएसए से जब पत्रकारों द्वारा पूँछा गया कि क्या समय से पहले आप भसनेह निरीक्षण करने पहुंचे थे तो उन्होंने कहा कि हाँ। फिर मीडिया के यह पूँछे जाने पर कि निरीक्षण में क्या पाया तो उन्होंने बताया कि तीन अध्यापक अनुपस्थित पाए गएखण्ड शिक्षा अधिकारी क्यों रहते हैं, अपनी ड्यूटी से नदारद
खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय को तैनाती स्थल पर रहना चाहिए, लेकिन वह तैनाती स्थल पर न रहकर जिला मुख्यालय झांसी रहते है, और बतौर पिकनिक मनाने गुरसरांय आते है, जिससे लगता है, कि वह शिक्षकों से कही कही सुविधा शुल्क लेते है, जिसके चलते उन्होंने अभी तक जो जिम्मेदारी स्कूल निरीक्षण की उनके ऊपर है, उसका सही तरीके से निर्वाह नहीं किया क्योंकि आज 21 दिसंबर को खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भसनेह गांव में तीन शिक्षकों को अनुपस्थित पाया वहीं डिप्टी कलेक्टर टहरौली ने गाता गाँव में स्कूल निरीक्षण में एक शिक्षक को लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की थी और वह शिक्षक निलंबित भी किया जाना बताया जा रहा है, और आज 21 दिसंबर की सड़क दुर्घटना में उक्त शिक्षक की मौत का कारण क्या किसी ने उक्त शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के लिए भस्नेह पहुंच चुके हैं।
समय से पहले की सूचना दे दी थी जिसके चलते उक्त शिक्षक आनन-फानन समय से अपनी ड्यूटी पर पहुँचने जा रहा था। कि मारुति ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। इससे लगता है, खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय ऊंची पगार पाने के बाद भी अपनी ड्यूटी न निभाकर पूरे क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को चौपट किए हुए हैं, और सही तरीके से काम करने वाले शिक्षकों का बुरा हाल है, क्या ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी क्यो मुँह मोड़ रहे हैं, इस संबंध प्रशासन व शासन को संज्ञान लेना चाहिए।