अंबेडकरनगर। पीएम श्री योजना के तहत चयनित जिले के 20 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए खुशखबरी है। स्पोर्ट्स अनुदान योजना के तहत इन सभी विद्यालयों में 50-50 हजार रुपये खेल सामग्री खरीदने के लिए भेज दिए गए हैं। सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग व दृष्टिबाधित बच्चों के लिए भी खेल सामग्री खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
खेलो भी और खिलो भी अभियान के क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने गत दिवस फेज एक और दो में चयनित पीएम श्री विद्यालयों के लिए खेल सामग्री खरीदने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद प्रभारी शिक्षक द्वारा स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। क्लब सदस्य के रूप में खेलों में रुचि लेने वाले कम से कम 10 छात्रों को नामित करना है।
- पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट ने की रद्द
- विद्यालय के भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं अमिताभ बच्चन
- राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 फरवरी तक आवेदन
- गलन और कोहरा बरकरार, इन 50 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी, देखें जिलों के नाम
- फरवरी में होगी सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा में लगाई फर्जी मार्कशीट
खेल सामग्रियों के साथ-साथ सभी विद्यालयों में प्रथम उपचार की किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश हैं। खेल उपकरण के लिए सत्यापन प्रभारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि सभी विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत खेल कराए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि 20 दिसंबर तक खेल सामग्री के क्रय कर उपभोग प्रमाणपत्र राज्य परियोजना कार्यालय को भेज दिया जाए। इसका यहां अनुपालन कराने की प्रकिया शुरू हो गई है।
इन विद्यालयों में खरीदी जाएगी खेल सामग्री
बेसिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार कंपोजिट विद्यालय गदायां, बरियावन, उमरपुर, बनियानी, मुहम्मदपुर, रूदउपुर, बसोहरी,जमीन सूरजूपुर, रामगढ, मंशापुर, लोहराबरामदपुर, जलालपुर, सोनगांव, बीरखेत, अहिरौली रानीमऊ, लखनीपट्टी, माडरमऊ, खासपुर, सूरापुर व प्राथमिक विद्यालय अलीगंज में राशि भेजी जा चुकी है। इन सभी विद्यालयों में जल्द ही खेल सामग्री खरीदी जाएगी।