अमेठी सिटी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर भ्रमण कराया गया। शनिवार को तीन बसों से ले जाकर 150 बच्चों को मुसाफिरखाना स्थित शौर्य पार्क घुमाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शशिकांत सेन ने बताया कि सुबह 11 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। मुसाफिरखाना स्थित भाले सुल्तानी शौर्य स्मारक शहीद पार्क में बच्चों ने भ्रमण किया। शाम को बच्चों को वापस उनके घर पहुंचा दिया गया। इस मौके पर मुसाफिरखाना के खंड शिक्षाधिकारी सतीश सिंह, रमेश कुमार, श्रद्धानंद, राजेश शुक्ला, सत्यप्रकाश, मीना देवी, शिल्पा सिंह आदि मौजूद रहे।
2