प्रयागराज। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की एक जनवरी 2025 से तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्व स्टॉक एनालिस्ट एवं अधिवक्ता अनुराग सिंह के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना के अनुसार जनवरी 2024 में सूचकांक 138.9 अंक, फरवरी में 139.2, मार्च में 138.9, अप्रैल में 139.4, मई में 139.9, जून में 141.4, जुलाई में 142.7, अगस्त में 142.6 और सितंबर में 143.3 अंक रहा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/09/rupee.gif)
- उत्तर प्रदेश: संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!
- Primary ka master: 116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, राज्य मनमानी नहीं कर सकते : शीर्ष कोर्ट
- Primary ka master: इस जिले में भी विद्यालय 14 तक बंद
- आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव
लेबर ब्यूरो की ओर से 30 नवंबर 2024 को घोषित आंकड़ों में अक्तूबर का सूचकांक बढ़कर 144.5 हो गया। जिससे जनवरी 2025 में डीए तीन फीसदी बढ़ना लगभग निश्चित हो गया है। तीन फीसदी डीए बढ़ने पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों का डीए बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा।