प्रयागराज। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की एक जनवरी 2025 से तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्व स्टॉक एनालिस्ट एवं अधिवक्ता अनुराग सिंह के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना के अनुसार जनवरी 2024 में सूचकांक 138.9 अंक, फरवरी में 139.2, मार्च में 138.9, अप्रैल में 139.4, मई में 139.9, जून में 141.4, जुलाई में 142.7, अगस्त में 142.6 और सितंबर में 143.3 अंक रहा।
- डी०एल०एड० प्रशिशुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में। दिशा निर्देश जारी
- वन नेशन वन इलेक्शन को केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी
- MDM रजिस्टर पर विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा दिखाने पर दो शिक्षक निलंबित
- नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत
- Primary ka master: सिगरेट न लाने से नाराज शिक्षक ने छात्र को पीटा
लेबर ब्यूरो की ओर से 30 नवंबर 2024 को घोषित आंकड़ों में अक्तूबर का सूचकांक बढ़कर 144.5 हो गया। जिससे जनवरी 2025 में डीए तीन फीसदी बढ़ना लगभग निश्चित हो गया है। तीन फीसदी डीए बढ़ने पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों का डीए बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा।