गोंडा, मनकापुर के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत तीन महिला शिक्षकों से अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित होने के बाद भी इंचार्ज अध्यापक अरविंद कुमार ने एमडीएम खाते से 5778 रुपये की राशि चेक के माध्यम से निकाल ली है। बताया जा रहा है कि निलंबन के बाद वह पैसा नहीं निकाल सकते हैं। निलंबित सहायक अध्यापक अरविंद कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक रहे अरविंद कुमार को 23 नवंबर को निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद भी निलंबित अध्यापक अरविंद कुमार ने दलपतपुर परिषदीय विद्यालय के मिड डे मील के खाते से बीते चार दिसंबर को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बीरेपुर से 5778 रुपए की धनराशि निकलवा ली। उन्होंने चार दिसंबर को विद्यालय की सहायक अध्यापिका को चार्ज सौंपा था।

- दूध में मिलावट पर तीन साल की सजा
- सरकार से छिपाई थी जानकारी, जांच में मिले शिक्षिका के तीन बच्चे, नौकरी से हुईं बर्खास्त
- फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा चैटजीपीटी
- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल स्थानांतरण अपडेट
- टीजीटी 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती
परिषदीय विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक के निलंबन के बाद एमडीएम राशि निकालने की जानकारी मिली है। जिसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। – अतुल कुमार तिवारी, बीएसए