लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक एल.टी. ग्रेड वर्ष 2018 एवं प्रवक्ता संवर्ग (पुरुष/महिला) वर्ष 2020 के लिए ऑनलाइन नियुक्ति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने दी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 से प्रारम्भ होकर 27 दिसम्बर तक की जायेगी। कार्यदिवस में प्रात 10.00 बजे से सायं 05.00 तक ईमेल तथा हेल्पलाइन मो0नं0 9368636558 के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है
।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा, किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उसे अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी।