लखनऊ। कन्नौज अपने सभी थानों व कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को सुशासन दिवस पर वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के जरिए कन्नौज के सभी थानों में लागू होने वाली इस ई-आफिस प्रणाली का उद्घाटन किया। इस दौरान कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनन्द भी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि ई-आफिस प्रणाली से पुलिस महकमे की समस्त प्रशासनिक प्रक्रियायें आधुनिक हो जाएंगी।
50