प्रयागराज। यूपी बोर्ड वर्ष-2025 की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिकाएं जिलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजीकृत 54,38,597 परीक्षार्थियों के लिए तकरीबन सवा तीन करोड़ कॉपियों की जरूरत है। सुरक्षा के मद्देनजर रंगीन कॉपियां छपवाने के साथ-साथ कई अन्य उपाय भी किए गए हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 23 दिसंबर तक परीक्षकों की अपडेट सूची मांगी गई है। इसके बाद विषयवार ड्यूटी लगाई जाएगी
92
previous post