प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों से लेकर निजी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई का डेटा सुरक्षित सुरक्षित रखने के लिए अपार आईडी बनाई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस कार्य की जिम्मेदारी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दी है। 12 अंकों की अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी आधार से लिंक होगी।
केंद्रीय और नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ और 12 तक के विद्यार्थियों की तरह अब जिले में सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों के बच्चों की अपार आईडी बनाई जाएगी। आगामी दिनों में यह आईडी बच्चों के पेन (पर्सनल एजुकेशन नंबर) नंबर की जगह लेगी। इस आईडी से विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक प्रगति दिखेगी