प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) कला-2016 के तहत आठ पदों का चयन परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। इसी के साथ आठ साल से अधूरी पड़ी यह भर्ती पूरी हो गई। 464 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन आया था।
