लखनऊ: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों को देय विभिन्न अवकाशों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के कर्मियों को प्रधानाचार्य प्रतिमाह अधिकतम दो प्रतिकर अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे।
