बहजोई। बीएसए के निरीक्षण में कहीं दुकान तो कहीं घर के हॉल में निजी विद्यालय संचालित मिले। ऐसे में बीएसए अलका शर्मा ने बिना मान्यता के दुकानों व घरों के हॉल में संचालित चार निजी विद्यालयों को बंद कराया।
साथ ही दोबारा विद्यालय संचालित करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बीएसए ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे विकासखंड जुनावई के गांव पतरिया के श्री नत्थूसिंह स्मारक स्कूल का निरीक्षण किया गया। यहां घर में बने तीन कमरों में कक्षा एक से पांच तक के 197 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। इसके अलावा दोपहर करीब एक बजे गांव के ही सरस्वती ज्ञान मंदिर में किए गए निरीक्षण के दौरान दुकान व एक हॉल में कक्षा एक से पांच तक के 109 विद्यार्थी तथा दोपहर करीब सवा बजे गांव लहरा नगला श्याम में संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर में दो कमरों में कक्षा एक से पांच तक के 127 विद्यार्थी पढ़ाई करते मिले। साथ ही, दोपहर करीब पौने दो बजे गांव बसीटा के एसएसईडी पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के 217 विद्यार्थी पढ़ाई करते मिले। यहां विद्यालय संचालन के मानक पूरे नहीं थे।
- Primary ka master: BSA का आदेश दरकिनार.. दो शिक्षकों ने नहीं दिया स्पष्टीकरण
- Primary ka master: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 23 शिक्षकों को नोटिस
- Primary ka master: NAS 2024 सर्वे आयोजन के सम्बन्ध में
- Primary ka master: बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे चार निजी विद्यालयों को कराया बंद
- Primary ka master: पांच दिसंबर को घेरेंगे बीएसए का कार्यालय
उन्होंने बताया कि करीब दो से तीन वर्ष पहले से इन विद्यालयों के संचालन से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले। इसके चलते इन विद्यालयों को बंद कराया गया। साथ ही निकट के परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज अध्यापक को इन विद्यालयों के विद्यार्थियों का नामांकन कराकर पढ़ाई कराने को कहा गया है। इसके अलावा बंद कराए गए विद्यालयों को दोबारा संचालित करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना व विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। साथ ही पूरे मामले में संबंधित बीईओ को भी नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि इनके अलावा कुछ अन्य निजी विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया। इनमें मान्यता समेत अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।