खेकड़ा कस्बे के महामना मालवीय इंटर कालेज में शिक्षकों के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुट के शिक्षकों में जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें चार शिक्षक घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महामना मालवीय इंटर कालेज के शिक्षक सुधीर यादव का कहना है कि कालेज में होने वाली मासिक परीक्षा का उन्हें प्रभारी बनाया गया है। इसको लेकर उन्होंने कुछ शिक्षकों को बच्चों की सूची और प्रश्नपत्र जमा करने के लिए कहा। इस पर शिक्षकों ने आपत्ति जताते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उनका गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया, अन्य शिक्षकों ने किसी तरह उनको बचाया।
- Teacher diary: दिनांक 24 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- अपार आईडी न बनाने पर निरस्त होगा यू डायस कोड
- Primary ka master: स्कूली बच्चे एलईडी टार्च व सोलर कूकर बनाना सीखेंगे, प्रदेश के 1772 परिषदीय विद्यालयों में बनाई जाएगी लैब
- Primary ka master: आवेदन नहीं कर सकेंगे एआरपी, 15 मार्च तक पूरी होगी नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रक्रिया
- सीधी भर्तियों के कटऑफ जारी
उधर, दूसरे पक्ष के शिक्षक हरिप्रकाश शर्मा का कहना है कि वह अपने साथी शिक्षक निरंजन उपाध्याय और रजनीश झा के साथ मासिक परीक्षा के बच्चों की सूची और प्रश्न पत्र जमा करने जा रहे थे। तभी कुछ शिक्षकों ने उनके साथ अभद्रता की। इसका विरोध करने पर उनकी पिटाई की और अंगुली मुंह में चबाकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर स्टाफ के अन्य शिक्षकों ने उन्हें बचाया।
शिक्षकों के दो गुटों में मारपीट की घटना के बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मारपीट में एक पक्ष से सुधीर यादव, दूसरे पक्ष से हरिप्रकाश शर्मा, निरंजन उपाध्याय और रजनीश झा घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के शिक्षक कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों के बीच मारपीट देख बच्चों ने मचाया शोर
कालेज में जिस समय यह घटना हुई, उस समय बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठे हुए थे। शिक्षकों के बीच मारपीट के बाद हंगामा हुआ तो बच्चे कक्षाओं से बाहर आ गए। बच्चों ने भी खूब शोर मचाया और मजे लेते हुए मारो-मारो चिल्लाया। अन्य शिक्षकों ने सख्ती दिखाते हुए बच्चों को क्लास के अंदर भेजा।
ये बोले प्रधानाचार्य
कालेज में शुक्रवार को शिक्षण कार्य चल रहा था। शिक्षकों के दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है।
– जितेंद्र धामा, प्रधानाचार्य, महामना मालवीय इंटर कालेज