फर्रुखाबाद/झांसी: फर्रुखाबाद जिले में थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम उजालामऊ के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं नौ अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर हरदोई की तरफ से आ रही यादव बस सर्विस की बस ने ऊजरामऊ के पास सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी.
इसमें बाइक सवार चाचूपुर निवासी राघव राजपूत और मोमिन की मौत हो गयी. बस में सवार 9 घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया. ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी के अलावा एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, SDM सदर रजनीकांत पांडे, सीओ सिटी, ARTO प्रवर्तन, सीओ अमृतपुर भी लोहिया अस्पताल पहुंचे.
झांसी में टीचर की सड़क हादसे में मौत: झांसी के थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के गुरसरांय-मऊरानीपुर मार्ग पर ग्राम राजापुर प्रतीक्षालय की मोड़ पर सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी. इसमें शिक्षक की मौत हो गयी. शिक्षक का नाम बृजमोहन हरि (उम्र 39 वर्ष) था. उनकी पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालय बेला में थी.
कहा जा रहा है कि शिक्षक को अधिकारियों के निरीक्षण की सूचना मिली थी. इस वजह से वो तेज बाइक चला रहे थे. बीएसए विपुल शिवसागर ने कहा कि शिक्षक के परिजनों की विभाग की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. बीएसए के विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान तीन अध्यापक अनुपस्थित पाए गए थे.