हमीरपुर। अमिरता प्रा.वि. की अध्यापिका के द्वारा विद्यालय में छात्र को सजा के तौर पर मुर्गा बनाए जाने की खबर प्रकाशित हुई थी। इस मामले में शिक्षिका को चेतावनी दी गई है।

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
रानी पत्नी रामदास गांव अमिरता ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनका नाती कक्षा 3 का छात्र है। उसे विद्यालय की सहायक अध्यापिका कोमल शर्मा ने छड़ी से पीटकर मुर्गा बना दिया था। खबर का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर से जांच कराई गई। उन्होंने मौके पर विद्यालय स्टाफ व बच्चे के अभिभावक एवं अध्यापिका से बात की।
इसमें बच्चे के अभिभावक ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर शिकायत की थी। बच्चा स्वस्थ है। उन्हें अध्यापिका से कोई शिकायत नहीं है। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को कठोर चेतावनी देकर भविष्य में बच्चों के प्रति नरमी बरतने के आदेश दिए।