हमीरपुर। अमिरता प्रा.वि. की अध्यापिका के द्वारा विद्यालय में छात्र को सजा के तौर पर मुर्गा बनाए जाने की खबर प्रकाशित हुई थी। इस मामले में शिक्षिका को चेतावनी दी गई है।
- ARP Selection 2025-26 : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ए०आर०पी०) के चयन के सम्बन्ध में
- प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत Mother Orientation के सम्बन्ध में यू-ट्यूब सेशन का आयोजन।
- जनपद में 18 जनवरी तक 8वीं तक के विद्यालय बंद , देखें पूरा आदेश
- वर्तमान में ठंड/शीत लहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक मात्र छात्र/छात्राओं का अवकाश घोषित
- जिले में अग्रिम आदेशों तक 10 से 3 बजे तक खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल
रानी पत्नी रामदास गांव अमिरता ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनका नाती कक्षा 3 का छात्र है। उसे विद्यालय की सहायक अध्यापिका कोमल शर्मा ने छड़ी से पीटकर मुर्गा बना दिया था। खबर का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर से जांच कराई गई। उन्होंने मौके पर विद्यालय स्टाफ व बच्चे के अभिभावक एवं अध्यापिका से बात की।
इसमें बच्चे के अभिभावक ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर शिकायत की थी। बच्चा स्वस्थ है। उन्हें अध्यापिका से कोई शिकायत नहीं है। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को कठोर चेतावनी देकर भविष्य में बच्चों के प्रति नरमी बरतने के आदेश दिए।