मंसाछापर। अर्ध वार्षिक परीक्षा में गायब रहने वाले परिषदीय स्कूल के शिक्षक को नोटिस जारी कर बीईओ ने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसके अलावा आधार कार्ड में गड़बड़ियों के चलते डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खाते में रुपये नहीं जाने की भी जानकारी मांगी है।
मंगलवार के अंक में अमर उजाला ने आधार की गड़बड़ी से तीन हजार बच्चों के खाते में नहीं पहुंचा डीबीटी का पैसा नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। विशुनपुरा ब्लॉक में आधार की गड़बड़ी से तीन हजार बच्चों के खाते में डीबीटी का पैसा नहीं जा पाया है, इसके कारण ठंड में बिना स्वेटर पहने ही बच्चे स्कूल जा रहे है। विभागीय गड़बड़ी के कारण अभिभावकों के बैंक खाते में रकम नहीं जा सका है। कंपोजिट विद्यालय खेसिया में शिक्षक सोमवार को परीक्षा होने के बाद भी सुबह 11:30 बजे शिक्षक मैतुल्लाह अंसारी ड्यूटी से गायब थे।
नोटिस जारी बीईओ ने किया है। बीडीओ सुशील कुमार सिंह की जांच में भी यह शिक्षक अनुपस्थित मिले थे, इसके बाद बीएसए ने भी नोटिस जारी कर शिक्षक से जवाब मांगा था। बीईओ जयंत भारती ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।