• ऊंचाहार (रायबरेली): बेसिक शिक्षा विभाग के परिपदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए शासन ने नई पहल शुरू की है। अब कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई के साथ प्रत्येक माह नौनिहालों का टेस्ट भी लिया जाएगा। शिक्षक बच्चों के शैक्षणिक स्तर का आकलन करते हुए बच्चों की प्रगति रिपोर्ट उनके अभिभावकों को देंगे।
ब्लाक में 126 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 99 प्राथमिक, 19 उच्च प्राथमिक और आठ कंपोजिट विद्यालय हैं। इन स्कूलों में लगभग 11 हजार 239 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए अब नई पहल शुरू की है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब एक ही कमरे में पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूलों के अलग अलग कमरे में कक्षाएं संचालित होंगी। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में भी प्रत्येक माह नौनिहालों का टेस्ट लिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक माह शिक्षक पाठ्यक्रम को पढ़ाकर रिवीजन भी कराएंगे। इससे प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक स्तर का आकलन होगा। यदि बच्चा पढ़ाई में कमजोर पाया जाता है तो उस पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए एक्स्ट्रा क्लास भी संचालित की जाएगी। गोपालपुर उधवन प्राथमिक विद्यालग के प्रधानाध्यापक अतीश कुमार ने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक सामग्री प्रिंटरिच मटेरियल, किताबें, दीवारों पर लगी एलईडी में चलचित्र कहानी, वार्तालाप चार्ट, लाइब्रेरी बुक, टीएलएम के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास तो होगा ही, साथ ही उन्हें नई गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके लिए कार्यक्रम तैयार कराया जा रहा है ताकि पठन- पाठन में मासिक टेस्ट में कोई दिक्कत न हो।
नए सत्र से शुरू होगी व्यवस्था
इस व्यवस्था के तहत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक आकलन प्रत्येक माह किया जाएगा। इसके आधार पर उनकी रिपोर्ट तैयार कर अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। यह व्यवस्था नई शिक्षा सत्र 2025-26 से शुरू की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत बच्चों के शैक्षणिक आकलन के लिए हर महीने टेस्ट लिए जाएंगे। इससे बच्चों के शैक्षिक आकलन का पता चल सकेगा। साथ ही बच्चों का बौद्धिक विकास भी होगा, और उन्हें नई गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।