पडरौना। प्रोग्राम एंड एक्टिविटी मद के तहत नौ से 18 दिसंबर के बीच अलग-अलग बैच में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए डायट प्राचार्य ने जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी कर अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी डायट प्राचार्य डॉ. राम जियावन मौर्या की तरफ से जारी पत्र में कहा कि यह प्रशिक्षण अलग-अलग तिथियों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी जारी की गई थी। इसमें उच्च प्राथमिक और संविलयन विद्यालयों के शिक्षकों को गणित की नवाचारी शिक्षण गतिविधियां, उपचारात्मक एवं गणित किट के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण देना था। इसमें सुकरौली ब्लॉक के तीन, तमकुही ब्लॉक के तीन, दुदही के एक, सेवरही के दो, नौरंगिया के चार, हाटा के दो, विशुनपुरा के दो, रामकोला के एक, फाजिलनगर के तीन और पडरौना के तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। उन्होंने जिले के संबंधित बीईओ को अनुपस्थित शिक्षकों को स्पष्टीकरण तलब कर अनुपस्थित का कारण साक्ष्य समेत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।