लखनऊ, । प्रदेश में हाल ही में अस्तित्व में आए तीन राज्य विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र से ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इनमें मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें हाल ही में कुलपतियों की नियुक्तियां भी हो चुकी है।

- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने करा दी दोनों की शादी
- दो लाख युवा बनेंगे अग्नि सुरक्षा अधिकारी, यह हैं तैनाती के मानक
- UP : 5000 महिला परिचालकों के भर्ती आवेदन 25 अप्रैल तक होंगे
- तीन आईएएस अफसरों के तबादले
- सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल के बेदाग शिक्षकों की सेवा अवधि बढ़ाई, शीर्ष अदालत ने कहा, नई नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक स्कूलों में पढ़ा सकेंगे
अगले चरण में इन तीनों विवि में कुल सचिव एवं वित्त अधिकारियों के पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासन को भेज दिया गया है। अगले महीने से इन तीनों विवि में नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर काम शुरू किया जाएगा। सरकार चाहती भी है कि जल्द से जल्द इन राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो। सरकार ने इसके लिए तीनों विश्वविद्यालयों के लिए 203 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गठित होंगी समितियां
तीनों राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग समितियां गठित होंगी। इसके लिए इस माह के दूसरे पखवारे में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इनके माध्यम से ही 50 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जबकि 30 से 35 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।