लखनऊ, । प्रदेश में हाल ही में अस्तित्व में आए तीन राज्य विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र से ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इनमें मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें हाल ही में कुलपतियों की नियुक्तियां भी हो चुकी है।
- Inter district mutual Transfer Proposal : शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक / अध्यापिकाओं के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- निपुण टेस्ट में बोर्ड परीक्षाओं जैसी सख्ती, वीडियो कॉल से निगरानी
- हाईकोर्ट के आदेश पर 415 शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त
- अब गुरुजी करेंगे अंपायरिंग
- गुरुजी स्कूल नहीं आ रहे, तो करिए लखनऊ शिकायत
अगले चरण में इन तीनों विवि में कुल सचिव एवं वित्त अधिकारियों के पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासन को भेज दिया गया है। अगले महीने से इन तीनों विवि में नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर काम शुरू किया जाएगा। सरकार चाहती भी है कि जल्द से जल्द इन राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो। सरकार ने इसके लिए तीनों विश्वविद्यालयों के लिए 203 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गठित होंगी समितियां
तीनों राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग समितियां गठित होंगी। इसके लिए इस माह के दूसरे पखवारे में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इनके माध्यम से ही 50 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जबकि 30 से 35 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।