लखनऊ, । प्रदेश में हाल ही में अस्तित्व में आए तीन राज्य विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र से ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इनमें मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें हाल ही में कुलपतियों की नियुक्तियां भी हो चुकी है।

- दहेज के लिए सरकारी शिक्षक और परिवार का उत्पीड़न:स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज
- हाईकोर्ट ने कहा… शादी के बाद गैर पुरुष से अश्लील चैटिंग करना पति के प्रति क्रूरता
- 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप
- Primary ka master इको क्लब रजिस्टर ऐसे बनाए
- CCL नवीनतम फॉर्म डाउनलोड करें
अगले चरण में इन तीनों विवि में कुल सचिव एवं वित्त अधिकारियों के पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासन को भेज दिया गया है। अगले महीने से इन तीनों विवि में नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर काम शुरू किया जाएगा। सरकार चाहती भी है कि जल्द से जल्द इन राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो। सरकार ने इसके लिए तीनों विश्वविद्यालयों के लिए 203 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गठित होंगी समितियां
तीनों राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग समितियां गठित होंगी। इसके लिए इस माह के दूसरे पखवारे में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इनके माध्यम से ही 50 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जबकि 30 से 35 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।