लखनऊ, । प्रदेश में हाल ही में अस्तित्व में आए तीन राज्य विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र से ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इनमें मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें हाल ही में कुलपतियों की नियुक्तियां भी हो चुकी है।
- कड़ाके की ठंड देखते हुए कक्षा 8 के सभी बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।
- शीतलहर के कारण जनपद में 17 तक अवकाश घोषित
- ठण्ड एवं गलन के दृष्टिगत दिनांक 16.01.2025 से 19.01.2025 तक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों हेतु अवकाश घोषित
- वर्तमान में ठंड/शीत लहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक मात्र छात्र/छात्राओं का अवकाश घोषित
- अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत दिनांक 16.01.2025 से 18.01.2025 तक कक्षा 6 से 12 तक के समस्त बोर्ड से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अवकाश घोषित
अगले चरण में इन तीनों विवि में कुल सचिव एवं वित्त अधिकारियों के पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासन को भेज दिया गया है। अगले महीने से इन तीनों विवि में नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर काम शुरू किया जाएगा। सरकार चाहती भी है कि जल्द से जल्द इन राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो। सरकार ने इसके लिए तीनों विश्वविद्यालयों के लिए 203 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गठित होंगी समितियां
तीनों राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग समितियां गठित होंगी। इसके लिए इस माह के दूसरे पखवारे में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इनके माध्यम से ही 50 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जबकि 30 से 35 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।