नई दिल्ली, । यूजीसी ने गुरुवार को विश्वविद्यालय और कॉलेजों में साल में दो बार दाखिले सहित कुछ अन्य बदलाव को लेकर गाइडलाइन जारी की। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में व्यापक सुधार की योजना एक साथ दो डिग्री हासिल करने की व्यवस्था की गई है।
- दस हजार विद्यार्थियों को 12-12 सौ रुपये का इंतजार
- चेतावनी : 07 दिन में पूरा करना होगा अपार आईडी का कार्य, नहीं तो रुकेगा वेतन
- 69,000 का ब्रिज कोर्स जल्द शुरू होगा
- आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो शिक्षक निलंबित
- शिक्षिका ने जांच टीम पर उठाए सवाल, दूसरे ब्लॉक में संबद्धीकरण की मांग
गाइडलाइन के अनुसार यूजी और पीजी के लिए पात्रता को अलग कर दिया गया है। छात्र अपनी पिछली योग्यता से इतर किसी भी कार्यक्रम का चयन कर सकते हैं। वे दो बार दाखिले की सुविधा के तहत वर्ष में दो बार नामांकन कर सकेंगे। यूजीसी ने ग्रेजुएट डिग्री और पोस्टग्रेजुएट डिग्री रेगुलेशन, 2024 के तहत यह गाइडलाइन तैयार की है। इसमें छात्रों के योग्यता मापदंड और क्रेडिट की न्यूनतम आवश्यकता को आसान बनाया गया है। आयोग ने जारी ड्राफ्ट गाइडलाइन पर लोगों से 23 दिसंबर तक प्रतिक्रिया मांगी है।
उच्च शिक्षा संस्थानों की राह आसान
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि नियमों में बदलाव का उद्देश्य छात्रों के लिए ज्ञान प्राप्त करने की प्रक्रिया को लचीला बनाना, अनुशासनात्मक कठोरता दूर करना, वर्तमान शिक्षा,कई विषयों की पढ़ाई का अवसर देना है। इसमें कई बार प्रवेश और कार्यक्रम को बीच में छोड़ने, पहले ग्रहण की गई शिक्षा की मान्यता और एक साथ दो डिग्री को आगे बढ़ाने के लिए कुछ राहत के प्रावधान हैं।
छह केंद्रीय विवि में साल में दो बार प्रवेश यूजीसी से मंजूरी के बाद छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की शुरुआत की है। शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यसभा में लिखित के प्रश्न के उत्तर में बताया कि यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार जुलाई या अगस्त,जनवरी या फरवरी में दाखिले की अनुमति दी है पर ये जरूरी नहीं है