आधार मास्टर ट्रेनर्स के पुन प्रशिक्षण के आदेश
बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को पुन प्रशिक्षित किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने यूआईडीएआई के क्षेत्रीय निदेशक को पांच दिसंबर को भेजे पत्र में सूचित किया है कि बीएसए को लगातार निर्देश भेजने के बावजूद आधार ऑपरेटर्स आधार नामांकन/अपडेशन में त्रुटियां कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें ब्लैकलिस्ट/इन-एक्टिव/डिसोसिएट किया जाता है और ऑपरेटर्स की कमी बनी ही रहती है। आधार के कार्यों को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है
कृपया उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो बेसिक शिक्षा विभाग (School Education & Sports, Uttar Pradesh) के आधार मास्टर ट्रेनर्स को पुनः प्रशिक्षित कराये जाने के सम्बन्ध में है।
अवगत कराना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निरन्तर प्रेपित निर्देशों के बाद भी आधार ऑपरेटर्स द्वारा आधार नामांकन/अपडेशन के कार्यों में त्रुटियां की जा रही है, जिससे कम में आपके विभाग द्वारा उन्हे ब्लेकलिस्ट/इन-एक्टिव/डिसोसिएट किया जाता है। फलस्वरुप विभाग को आपरेटर्स की कमी बनी ही रहती है तथा आधार के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है।
उपर्युक्त के दृष्टिगत कृपया अनुरोध है कि बेसिक शिक्षा विभाग (School Education & Sports, Uttar Pradesh) के आधार मास्टर ट्रेनर्स को पुनः प्रशिक्षित कराये जाने हेतु प्रशिक्षण का मण्डलवार Schedule जारी कराते हुए इस सम्बन्ध में अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।