बाराबंकी : एंटी करप्शन टीम द्वारा दो दिन पहले लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। शनिवार को एंटी करप्शन टीम इसी मामले की जांच करने तहसील पहुंची थी। इस दौरान शिकायतकर्ता व लेखपालों के बीच तनातनी के बीच मारपीट होने लगी। भरी तहसील में जमकर बवाल हुआ। एंटी करप्शन टीम जान बचाकर भागी। भीड़ ने एक व्यक्ति को पीटकर लहूलुहान कर दिया। जो आम आदमी पार्टी का जिला महासचिव है। इस घटना में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर, घायल व्यक्ति व महिला लेखपाल द्वारा कुल तीन मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मामले को लेकर पूरा दिन शहर कोतवाली में भारी भीड़ जमा रही। कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई।
17 दिसंबर को अयोध्या से आई एंटी करप्शन की टीम ने बलवंत यादव नामक व्यक्ति की शिकायत पर सदर तहसील के सामने से लेखपाल व एक मुंशी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसे लेकर लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया था। शनिवार दोपहर को एंटी करप्शन की टीम इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में इसी मामले में जांच करने पहुंची थी। टीम तहसील में जांच की शिकायतकर्ता पक्ष के लोगों से जानकारी जुटा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान आठ 10 लोगों ने एंटी करप्शन टीम से मारपीट शुरू कर दी। धक्का मुक्की के बीच नक्शा व नजरी छीनने का प्रयास किया गया। वाहन में तोड़फोड का प्रयास हुआ। बवाल बढ़ता देख एंटी करप्शन टीम जान बचाकर बाहर भागी। इस दौरान लेखपाल को जेल भेजवाने वाले शिकायतकर्ता के पक्ष व लेखपालों में कहासुनी हुई। आरोप है कि कुछ लेखपालों द्वारा शिकायतकर्ता बलवंत के साथी को पीटकर घायल कर दिया। इससे तहसील में अफरातफरी मच गई।