प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग ने 370 शिक्षकों के लिए नए वेतनमान की सौगात दी है। जनपद में बेसिक शिक्षकों की 2014 में पदोन्नति हुई थी। दस साल की सेवा पर चयन वेतनमान का लाभ प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची शनिवार को बीएसए कार्यालय ने जारी की। नए वेतनमान में शिक्षकों को 4600 की जगह 4800 ग्रेड पे मिलेगा। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद त्रिपाठी ने शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कहा कि शिक्षकों के हित में संगठन ने प्रतिबद्धता के साथ काम किया। चयन वेतनमान सूची का जारी होना संगठन की एकजुटता और प्रयासों की सफलता का प्रमाण है।
चयन वेतनमान स्वीकृति आदेश