लखनऊ। अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से शादी के कार्ड आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि इन्हें खोलते ही ठग आपका खाता खाली कर देंगे। सोमवार को साइबर एक्सपर्ट एवं मीडिया सेल में तैनात दरोगा राम रक्षा सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ठगों के इस तरह के पैतरों से बचने की जानकारी दी है।
दरोगा के मुताबिक ठग आपके व्हाट्सएप नंबर और फेसबुक पर एप व लिंक की पीडीएफ फाइल शादी के कार्ड में बदलकर भेज रहे हैं। कार्ड पर दिए गए लिंक को खोलते ही ठगों को आपके मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है। फिर जालसाज खाते की रकम पार कर देते हैं।
इस तरह की घटनाएं राजस्थान, मुंबई और मध्यप्रदेश से सामने आ रही हैं। साइबर क्राइम सेल लिंक के डिटेल के बारे में जानकारी कर रही है।
खुद को ऐसे बचाएं
व्हाट्सएप के जरिए आई किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें जब तक वह आपके परिचित और भरोसे के व्यक्ति ने न भेजी हो।
कार्ड भेजने वाले का नंबर देखें कि वह +91 से शुरू हो रहा है या नहीं।
भेजी गई फाइल में अगर APK, PIF, VBS हो तो उसे कतई न खोलें।
यहां करें शिकायत
www.cybercrime.goe.in पर। पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर।। साइबर क्राइम सेल हजरतगंज कोतवाली या साइबर थाना विभूतिखंड में। टोल फ्री नंबर 1930 पर।