प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से 15 से 24 फरवरी तक विभागीय परीक्षाएं-2024 आयोजित की जाएंगी। आयोग ने बृहस्पतिवार को अपनी वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा प्रयागराज स्थित आयोग
के परीक्षा भवन (भूमितल) में होगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे व अपराह्न से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टॉम्प एवं निबंधन विभाग के अधिकारी, सहकारित विभाग के अधिकारी, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, सेवायोजन एवं राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी और जिला लेखा परीक्षा अधिकारी शामिल होंगे। संवाद
अब दूसरे जिलों में भी होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के केंद्र
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नौ व 10 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पहली बार इसके लिए दूसरे जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अब तक केवल प्रयागराज में ही यह परीक्षा आयोजित की जाती रही है। इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। पहले यह परीक्षा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कराता था और उच्चतर ने ही इसका विज्ञापन जारी किया था। लेकिन, नए आयोग में उच्च शिक्षा सेवा आयोग का विलय किए जाने के बाद यह भर्ती पूरी कराने की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास आ गई है। आयोग ने परीक्षा कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर केंद्रों की लिस्ट मांगी है। संवाद